बेखौफ चोरों ने घर में धावा बोलकर नगदी सहित 2 लाख का सामान किया पार

44

शिवगढ़ (रायबरेली)। रायबरेली जिले का शिवगढ़ थाना क्षेत्र चोरियों का गढ़ बन चुका है। बेखौफ चोरों के आगे नतमस्तक हो चुकी शिवगढ़ पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है।सिलसिलेवार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से समूचा शिवगढ़ क्षेत्र थर्रा उठा है। मारे दहशत के लोगों की आंखों से नींद गायब हो गई है। थाना क्षेत्र में अब तक 2 दर्जन से अधिक हुई ताबड़तोड़ चोरियों में से शिवगढ़ पुलिस किसी एक का भी खुलासा ना कर पाई थी। कि बीती रात बेखौफ चोरों ने गूढ़ा-ओसाह संपर्क मार्ग पर स्थित रुद्रपुर मजरे गोविंदपुर में कृषक पवन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामप्यारे गुप्ता के घर की पिछली दीवार में नकब काटकर 30 हजार रुपए नगदी सहित करीब 2 लाख के आभूषण, बर्तन एवं कीमती सामान पार कर दिया है। पीड़ित पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि दिन भर खेतों में काम करने के बाद शाम को घर के सभी सदस्य खाना खा पीकर लेट गए। सुबह जब नींद खुली तो, देखा घर की पिछली दीवार में सेंध कटी थी। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से में रखें 30 हजार रुपए नगदी सहित करीब दो लाख के सोने चांदी के आभूषण, बर्तन एवं कीमती सामान गायब था। पीड़ित ने जिसकी सूचना डायल यूपी 100 को दी। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल। क्षेत्र के लोगों में शिवगढ़ पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है। पीड़ित पवन कुमार ने गांव के ही एक शख्स पर शक जाहिर करते हुए शिवगढ़ थाने में नामजद तहरीर दी है। इस बाबत जब शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअघोषित विद्युत कटौती को लेकर जनता का फूटा गुस्सा, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
Next articleगला दबाकर की गई थी महिला की हत्या, पति, सास, ससुर को हत्या में शामिल होने पर पुलिस ने भेजा जेल