बैंक ऑफ बड़ौदा में स्थापना दिवस पर हुई कव्वाली

357

रायबरेली। को होटल बटोही रिजार्ट (दबौली) में बैंक ऑफ बड़ौदा के 111वें स्थापना दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बहुत ही हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक जीके दीक्षित थे।  बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक अन्मय कुमार मिश्रा, उप क्षेत्रीय प्रमुख आनंद कुमार, मुख्य प्रबंधक शाखाओं के अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।   शुरुआत महाप्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक द्वारा बैंक के संस्थापक सर सयाजी राव गायकवाड़ की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात स्वागत नृत्य, कव्वाली, म्यूजिक स्किट जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर बैंक बड़ौदा के विभिन्न अधिकारियों व  कर्मचारी गणों एवं उनके परिवारजनों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि  द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में उप क्षेत्रीय प्रमुख आनंद कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

Previous articleनवोदय विद्यालय में किया गया पौधरोपण
Next articleगंगा स्नान करते समय डूबा युवक