बोर्ड की बैठक में वार्डों के विकास का खाका तैयार

336

लालगंज (रायबरेली)। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 15 वार्डों के विकास का खाका तैयार किया गया। जिसे सदस्यों से सर्वसम्मति से पास कर दिया। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक चेयरमैन रामबाबू गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें नगर के सम्पूर्ण विकास के प्रस्ताव सभासदों ने दिये। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा कि नगर का कायाकल्प करना ही हमारी प्राथमिकता है। नागरिकों की जलभराव, नाली, खडंज़ा, पेयजल आदि समस्याओं के समाधान के लिये मै सदैव तत्पर रहता हूं। जनता की कोई भी शिकायत मिलने पर त्वरित निस्तारण हो इसके लिये कार्यालय कटिबद्ध है। इस मौके पर सभासद रमेश गुप्ता, राघवेंद्र सूर्यवंशी, जलील कुरैशी, सतीश महाजन, गोपाल बाबू गुप्ता, राजकुमार, मंजूरूल हसन, सुनीता, विधू त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। केरल में आई जानलेवा बाढ़ से जनता को राहत दिलाने के लिये नागरिकों के सहयोग से नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने भारी मात्रा में राहत सामाग्री भेजी है। इस पुनीत कार्य में सभी सभासदों ने बाढ़ पीडि़तों की सहायता के मद्देनजर, चेयरमैन के किये गये इस पुनीत कार्य की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Previous articleकम्प्यूटर क्रांति के जनक थे राजीव गांधी: दिग्विजय सिंह
Next articleAsian Games 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने की गोलों की बारिश, कजाकिस्तान को 21-0 से हराया