भले ही पिछला चुनाव गंवाया, पर जनता के आशीर्वाद से फिर कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनूंगा: सिद्धारमैया

855

बेंगलुरु (ऐजेंसी) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फिर इस कुर्सी पर बैठने का भरोसा जताया है। शुक्रवार को हासन की रैली में उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सभी विरोधी साथ आ गए थे ताकि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री न बन पाऊं। हालांकि, मई में चुनाव से पहले सिद्धारमैया ने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा। फिलहाल वे जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। सिद्धारमैया ने कहा, ”भले ही मैंने पिछला चुनाव गंवा दिया, लेकिन यह अंत नहीं है। मुझे भरोसा है कि आपके आशीर्वाद से दोबारा मुख्यमंत्री बनूंगा। राजनीति में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन आजकल जाति और पैसा हावी हो रहा है।” चुनाव से पहले सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर पार्टी हाईकमान चाहें तो किसी दलित उम्मीदवार के लिए वे मुख्यमंत्री पद छोड़ सकते हैं।  दो सीटों से लड़े थे सिद्धारमैया : कर्नाटक चुनाव में 12 मई को वोट डाले गए थे। सिद्धारमैया बदामी और चामुंडेश्वरी सीट से मैदान में उतरे। हालांकि, बदामी सीट पर वे हार गए थे। सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बाद भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा ठोंका और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए। इसके बाद सरकार बनाने के लिए जेडीएस और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ। एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री चुने गए। पिछले दिनों कुमारस्वामी ने कहा था, “मैं भगवान विषकंठ (नीलकंठ) की तरह जहर पी रहा हूं।”

Previous articleभारत छोड़ चुकीं प्रियंका कृष 4 करने के लिए हुईं राजी!
Next articleफिर काम पर जेटली