मनाया गया दीन की राह में कुर्बानी का त्यौहार

254

रायबरेली। त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा क्षेत्र में हर्षोल्लास के
साथ मनाया गया। इस मौके पर हिंदू व मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे से गले
मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। शहर के ईदगाह में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा
और पुलिस अधीक्षक विनय कुमार यादव ने पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी।
हाफिज नसीम अहमद ने बताया की बकरीद का त्यौहार हमें अपने रब को राजी
करने की तालीम देता है। रब अपने बन्दे की इबादत मोहब्बत देखता है कि वह
दीन की राह में क्या कुर्बान कर सकता है? हाफिज सुहैल अख्तर ने कहा की
आलमें इंसान के लिए ईद-उल-अजहा का बहुत महत्व है। हमें अल्लाह की राह में
इंसानियत की खिदमत के लिए सब कुछ कुर्बान करने की शानदार तालीम मिलती है।
भाजपा नेता अतुल सिंह ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद
देते हुए कहा कि इस्लाम इंतेहाद व इंसानियत का पैगाम देता है। इस दौरान
आपसी सौहार्द कायम करने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन दलबल के साथ मौजूद
रहा। डलमऊ संवाददाता के अनुसार- ईद-उल-अजहा का त्यौहार कस्बा सहित
ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कहीं कोई घटना न
हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन मुस्तैद रहा।         लोग
नमाज पढऩे के लिए ईदगाह की ओर चल पड़े। ईदगाह में हाफिज उस्मान ने ईद की
नमाज अदा कराई। शेखवाड़ा मोहल्ले में हाफिज महफूज ने नमाज अदा कराई। जहां
हजारों लोगों ने नमाज पढक़र देश के लिए अमन-चैन और केरल में हुए बाढ़ से
ग्रसित लोगों के लिए दुआ मांगी। इस दौरान कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्रा
एसडीएम जीतलाल सैनी व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। नमाजियों की सुविधा
के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने आरओ पानी का इंतजाम किये
हुए थे जिससे नमाज पढऩे वाले व छोटे बच्चों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।
ईद के त्यौहार को लेकर जहां लोग कुर्बानी में मस्त थे वहीं नौनिहाल बच्चे
घर-घर जाकर तरह-तरह की सेवइयां खाने में मशगूल थे।

Previous articleयुवक की तालाब में डूबने से मौत
Next articleपरमिट की आड़ में फलदार हरे पेड़ों पर चल रहा आरा