मानकों को ताक पर रखकर ठेकेदार मजदूरों से करवा रहे हैं कार्य, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

110

ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊँचाहार नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज पर मानकों के विपरीत मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है। यहां पर न तो मजदूरों के लिए कोई सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा संबंधी जैसी कोई सामग्री नहीं है जिससे विपरीत परिस्थितियों में मजदूर के लिए काम आ सके। अभी बीते 14 जनवरी 2019 को ग्राम चांदन का पुरवा मजरे सवैया राजे के रहने वाले मजदूर बृजेश कुमार मौर्य पुत्र औसान 45 की इसी तरह सुरक्षा सामग्री उपलब्ध न होने के कारण ओवरब्रिज में काम करते वक्त दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद शाम तक उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण करवा रही कंपनी के कोई भी अधिकारी उसके घर यह जानने नहीं पहुंचे कि उसके साथ क्या हुआ। इस तरीके से दुर्घटनाएं हो जाती हैं, मगर कंपनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई जिए या मरे। कंपनी को इस से कोई मतलब नहीं है यदि जिम्मेदारों ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleब्लैक लिस्टेड डम्फर से 20 वर्षीय बाइक सवार की कुचल कर मौत
Next articleराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को किया गया याद