ब्लैक लिस्टेड डम्फर से 20 वर्षीय बाइक सवार की कुचल कर मौत

42

डम्फर चालक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने ठोका

रायबरेली। रातः करीब 12 बजे के लगभग मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर हाइवे राही जूनियर हाईस्कूल के पास तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार डम्फर के पिछले पहियों के नीचे आ गया।और सांस लेने का वक्त भी ना मिला हो शायद कि कुचलने से प्राण पखेरू उड़ गए ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाईक के परखच्चे उड़ गए और बाइक दूसरी तरफ रोड़ के नीचे खाई में जा गिरी वही गंभीर रूप से घयाल 20 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई।वही पीछे दूसरा ट्रक भी ब्रेक लगाते लगाते डम्फर ट्रक में जा घुसा जिससे दूसरे ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घयाल हो गया वही दूसरा ट्रक चालक भी हडबडाहट में अनियंत्रित होकर ट्रक सहित खाई में जा गिरा जिससे दोनों डम्फर, व ट्रक वही रह गए और डम्फर चालक घटना कारित कर फरार हो गया बताते चलें कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या, ( UP95 T3401) हैं जो कानूनी तौर पर पूरी तरह से चलाने पर बाध्य हैं ! ये उस ट्रक की आर सी बुक पर लिखा हुआ है जिसमे धारा(86 )के अंतर्गत रोड पर चलाना कानूनन अपराध है! फिर प्रशासन की लापरवाही को मुह चिढ़ाता हुआ दौड़ रहा है रोडों पर जो मौत बांट रहा है। इस ब्लैक लिस्टेड ट्रक ने बाइक संख्या (UP33AN 2221 ) हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक सवार अभिषेक कुमार सोनकर उम्र20वर्ष पुत्र फूलचंद सोनकर निवासी राही के है जो एल्युमिनियम स्लाइडिंग का काम सीख रहा था।जो रातः करीब 11 बजे अपने दूसरे साथी को रायबरेली छोड़ने जा रहा था कि ताभि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ब्लैक लिस्टेड ट्रक ने बाइक सवार को राही के ही जूनियर हाईस्कूल के पास टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दूसरे ट्रक चालक को व अपने लड़के को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसे डॉ ने मृत घोषित कर दिया।व दूसरे को भर्ती कर ईलाज सुरु कर दिया।मृतक के परिजनों द्वारा संबंधित थाने में डम्फर चालक व मालिक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।सवाल यहाँ ये उठता है कि जब ट्रक कानूनी रूप से रोड पर संचालित नहीं किया जा सकता है। कैसे और कितने महीनों से या सालों से रोड पर चल रहा है ये आँख मुंधे प्रशासन की आंखों में कब से धूल झोंककर रोडों पर मौत बांटता फिरता है फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिसिया कार्यवाही करते हुए मृतक परिजनों की तहरीर पर थाना मिल एरिया में मुकदमा दर्ज कर लिया है अब देखना ये है की पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही होती हैं।ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरेल दुर्घटना में घायल छात्र की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत
Next articleमानकों को ताक पर रखकर ठेकेदार मजदूरों से करवा रहे हैं कार्य, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना