मुसलाधार बारिश से पानी-पानी हुआ बछरावां

284
  • एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने लिया जलभराव का जायजा, दिए समस्या निस्तारण के निर्देष
    रायबरेली। मुसलाधार बारिश के चलते बछरावां कस्बे में जलभराव की समस्या बन चुकी है। चारों तरफ पानी ही पानी है। आवागमन पूरी तरह से बाधित है। बारिश में लोगों को घर से निकलने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर पहुंची उप जिलाअधिकारी शालिनी प्रभाकर ने मौके का निरीक्षण किया और कस्बेवासियों को जल निकासी से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया, लेकिन मुसलाधार बारिश के चलते लोगों के घरों के भीतर भी पानी भरा हुआ है। यहां तक कि थाना परिसर तालाब में तब्दील है। खंड विकास कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां, पावर हाउस, कस्बे का पटेल नगर सहित पूरा कस्बा जलमग्न हो चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चैधरी उर्फ रामजी, अधिशाषी अधिकारी अजीत बागी, उप जिला अधिकारी के साथ जल समस्या से निपटने के लिए मौके का निरीक्षण किया और जगह-जगह पंपिंग सेट इंजन लगाकर जल निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठे डाक्टरों को जलभराव की समस्या से सड़क तक पहुंचने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे का सबसे ऊंचा एरिया पटेल नगर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। कस्बे वासियों को संक्रामक बीमारी का लगातार भय बना हुआ। उधर भाजपा विधायक राम नरेश रावत कस्बे की जलभराव समस्या को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को जल निकासी के लिए अतिरिक्त धन की मांग कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान बताया कि कस्बे की जल निकासी के लिए जो नाला बना है जो कि विशुनपुर पुर ग्राम सभा के अंतर्गत आता है। जिससे नगर पंचायत द्वारा बनाया जाना संभव नहीं हो पाया है लेकिन इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र दिया जा चुका है। भविष्य में बजट आएगा कस्बे को जलभराव से निजात दिलाई जाएगी।

Previous articleगैस के बढ़े दामों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Next articleडकैती डालकर बदमाशों ने कुल्हाड़ी से बोला हमला