मोदी के संवाद से युवाओं में खुशी की लहर

287

लालगंज (रायबरेली)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को वीडियो कांन्फे्रन्सिंग के माध्यम से दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना व अन्य सरकारी चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधी बातचीत की।
पीपल ट्री वेंचर्स प्रा. लि. द्वारा चलाये जा रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षुओं ने लाइव प्रसारण देखकर मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि इस योजना के द्वारा हम बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं। जिसके द्वारा लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है और आर्थिक स्थित में सुधार हो रहा है। जिससे बेहतर युवा पीढ़ी लाभ ले रहा है। उन्नाव जनपद से आये प्रशिक्षुओं ने कहा कि लालगंज जैसे कस्बे में पीपल ट्री वेंचर्स कम्पनी बेहतर प्रशिक्षण देकर हम लोगों के लिए रोजगार के नये आयाम स्थापित कर रही है। प्रशिक्षुओं ने प्रधानमंत्री मोदी एवं पीपल ट्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर प्रबंधक अनन्त विजय सिंह, संग्राम प्रसाद सिंह यादव, राजू प्रजापति, शिवचन्द्र यादव, संदीप पटेल, अमित सिंह, ओम प्रकाश, ब्रजेश, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, लोकेश, ज्योति, प्रिया, शिवानी सहित भारी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Previous article70 मरीजों ने कराया कैंसर का परीक्षण
Next articleबीमा सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा का पुनीत कार्य है : राजेश