भटसरा ग्राम में डायरिया का प्रकोप जारी

31

‍‌‍महराजगंज (रायबरेली) : महाराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव भटसरा में डायरिया का प्रकोप जोरों पर है। यहां पर डायरिया के चलते एक 3 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई ।इसके अलावा दर्जनों गंभीर रूप से बीमार हैं ।रोगियो को ग्रामीण एंबुलेंस को सूचना देकर सीएचसी लाकर इलाज कराने ला रहे है ।बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने सीएचसी अधीक्षक से प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजे जाने की मांग की है । बीमारी फैलने की शुरूआत गांव निवासी राम बिहारी प्रजापति की लड़की आराध्या 3 साल को सबसे पहले उल्टी और दस्त की शिकायत हुई ,जब तक परिजन इलाज के लिए उसे सीएचसी लाते उसकी मौत हो गई। इसके अलावा संतलाल की पत्नी प्रेमा देवी( 55 )संदीप के लड़के शिवम( 5 ), शिवास( 8 )के अलावा दिनेश कुमार दीक्षित के लड़को आदर्श (11) अभिषेक (3 )रामदास के पुत्री सुमन (12.) श्रवण( 7)के साथ साथ ओम (4 )साल ,मन्नू (5) साल .अभिषेक (24 ) समेत बड़ी तादात में लोग उल्टी और दस्त के शिकार हो गए हैं। गांव में अफरा तफरी मची है ।ग्रामीण लगातार 108 एंबुलेंस के द्वारा मरीजो को सीएचसी लाकर यहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सीएचसी अधीक्षक से आग्रह किया है कि मरीजों की तादाद और भी बढ़ सकती है ।इसके लिए गांव में मेडिकल कैंप लगाकर मौके पर इलाज किया जाए। उधर सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन का कहना है मामले की जानकारी हो गयी है ।पीडितो का समुचित इलाज किया जा रह है। स्थिति नियंत्रण में है । भरसक कोशिश की जाएगी। उन्होने ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल और ताजा भोजन करने की सलाह दी है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleतीन विकासखंडों व ब्लाक के प्रधानों एवं सचिवो की एक संयुक्त बैठक हुई आयोजित
Next articleउ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, प्रादेशिक परिषद की वार्षिक आयोजित