रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों, अधिशाषी अधिकारियों के साथ 14वें वित्त आयोग व अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत शासन द्वारा निकायों को उपलब्ध कराई गयी धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचारार्थ एवं अनुमोदनार्थ आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्रों के विकास व निर्माण कार्यों को बिना किसी भी भेदभाव निष्पक्षता, पारदर्शीता तरीके से समयबद्धता व गुणवत्ता मानक के अनुरूप कराने के साथ ही राजस्व वृद्धि के कार्यों को भी युद्ध स्तर पर पूरा करें।
उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराये, बनाने के साथ ही पानी के छिडक़ाव में किसी भी प्रकार की कमी न आने दें। पानी के छिडक़ाओं से निर्माण कार्य में मजबूती आती है। जनपद में बिजली की व्यवस्था ठीक है अत: ट्रॉली ट्रान्सफार्मर की जरूरत हो तभी प्रस्ताव में शामिल करें क्योकि ट्रान्सफार्मर की कॉस्ट अधिक है। बिजली की समस्या नहीं है। नसीराबाद आईपीडीएस स्कीम पर भी ध्यान दें। साइट पटï्टी इण्टरलाकिंग जहां खराब है। उसकी जांच कराकर ठीक करायें। निर्माण कार्यों में सार्वजनिक शौचलयों के निर्माणों पर कुछ ग्राम प्रधान व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इसका निस्तारण डीपीआरओ से मिलकर करवा लें। सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा कहीं भी न होंने दें। बछरावां में नेडा के शौचालय पर जिन असामाजिक तत्वों का अवैध रूप से कब्जा या कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। तत्काल कार्यवाही कराई जाये। इस मौके पर एडीएम एफआर, डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव उनके पति मुकेश श्रीवास्तव सहित कई नगर निकायों के अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी मौजूद थे।