राफेल विमान सौदा सबसे बड़ा घोटाला: सईदुल हसन

386

रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राफेल विमान सौदे में केंद्र सरकार द्वारा बरती गई अनियमितताओं व उप्र के सोनभद्र जिले में हो रहे आदिवासी परिवारों के उत्पीडऩ के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी की राफेल विमान सौदे की उच्च स्तरीय जांच के साथ विमान निर्माण व रख-रखाव का कार्य भारत सरकार की कार्यदायी संस्था को सौंपा जाये।
शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने कहा की राफेल विमान सौदे में केंद्र सरकार द्वारा देश का सर्वाधिक बड़ा घोटाला किया गया। यदि राफेल विमान सौदे में केंद्र सरकार पाक-साफ है तो स्पष्ट करे कि पांच सौ बीस करोड़ का राफेल सोलह सौ करोड़ में कैसे खरीदा गया? विमान निर्माण व रख-रखाव के लिए सरकार द्वारा पीएम के चहेते उद्योगपतियों की निजी संस्था को सौंपा जाना राष्ट्रीय सुरक्षा का उपहास है। शहर महासचिव आशीष द्विवेदी ने कहा की राफेल विमान सौदे में बढ़ा मूल्य देश की जनता के साथ धोखा है। देश से भृष्टाचार को समाप्त करने का दम भरने वाली भाजापा सरकार भृष्टाचार की परिचायक है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार देश-प्रदेश में जातीय-धार्मिक उन्माद को बढ़ावा मिल रहा सरकार की नाकामी का घोतक है। उप्र के सोनभद्र में हो रहे आदिवासियों के उत्पीडऩ को रोकने में नाकाम सरकार पूरी तरह फेल साबित होती दिखती है। शहर कांग्रेस कमेटी राफेल विमान सौदे की जांच की मांग के साथ आदिवासी परिवारों के संरक्षण की मांग करती है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक सोनकर, धीरज श्रीवास्तव, मुन्ना घोसी, महामंत्री अनिमेष श्रीवास्तव, सचिव प्रमोद पांडेय, सतेंद्र श्रीवास्तव, शिव गोविन्द सोनकर, रेहान खान, मनीष त्रिवेदी, अजीजुल हसन, अनूप तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, मो. सलीम, महेश्वर सिंह, मो. हुसैन आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Previous articleभाजपा ने ही करोड़ों देकर शुरू कराया एम्स: दिनेश प्रताप
Next articleभाजयुमो द्वारा निकाली गई युवा संपर्क यात्रा