कप्तान साहब!चोरी व छिनैती समेत आपराधिक घटनाओं को रोकने में फिसड्डी साबित हो रही, लालगंज पुलिस

108

बीते दो महीनों में लगभग एक दर्जन से अधिक हुई चोरी व छिनैती की वारदातें

सड़कों पर स्नैचर,तो बंद मकानों में धावा बोलकर लाखों का सामान समेटने वाले चोर बनें जनता की मुसीबत

मौका मुआयना से शुरू होकर मुकदमा दर्ज करने तक सीमित है कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

लालगंज(रायबरेली)!जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अधिकारियों के दावे कोतवाली पुलिस लालगंज की लापरवाही की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं।क्षेत्र में गश्त से लेकर घटना के बाद सुरागरसी करने में बेहद लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है।दफ्तरों में बैठकर घटनाओं पर काम अभिलेखों तक सीमित है।नतीजतन सड़कों पर स्नैचर,तो बंद मकानों में धावा बोलकर लाखों का सामान समेटने वाले चोर जनता की मुसीबत बनें हुए हैं।उधर,कोतवाली पुलिस की कार्रवाई मौका मुआयना से शुरू होकर मुकदमा दर्ज करने तक सीमित है।क्षेत्र में चोरी व छिनैती की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की किरकिरी करा रही है।चिंताजनक बात यह है,कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।क्षेत्र में चोरी की घटनाएं पूर्व में होती रही हैं लेकिन,हाल ही में चोरी की घटनाएं तेजी से हो रही हैं।पुलिस से ज्यादा चुस्त चोर हो गए हैं जो आसानी से अपना काम कर रहे हैं।हालत यह है,कि हर तीसरे-चौथे दिन क्षेत्र के किसी न किसी स्थान से चोरी व छिनैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं की खबर आ ही जाती है!क्षेत्र में इस समय चोरी व छिनैती की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी और स्थानीय पुलिस इन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बिल्कुल ही नाकाम साबित हो रही है।वहीं घटनाओं को मीडिया में दबाने के लिए पुलिस ने भी एक नायब तरीका अपना लिया है और मीडिया से चोरी की घटनाओं पर देर सवेर प्रतिक्रिया देने की नयी प्रक्रिया को शुरू किया है।पुलिस अपने जितने हथकंडे घटनाओं को दबाने में लगा रही है,अगर इतनी सिद्दत से चोरी की घटनाओं को रोंके तो जरूर कुछ बेहतर परिणाम निकलेगा।बीते लगभग दो महीनों में थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं व छिनैती समेत अन्य आपराधिक मामले घटित हुए हैं,बावजूद स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है,जहां अज्ञात चोरों ने एक बार फिर लालगंज पुलिस को चैलेंज देते हुए एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया व नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी कर हमेशा की तरह रफूचक्कर हो गए!जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के पूरे बिंदा सिंह कोरिहरा गांव निवासी राजाराम पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव के घर में लगे गेट में चढकर घर के अंदर पहुंचे और घर के अंदर रखे एक बक्शे का ताला तोडकर एक जोडी तोडिया,दो फूल,एक मंगलसूत्र,बिछिया समेत 4500 रुपये नगदी पर हांथ साफ कर चंपत हो गए!पीडित राजाराम द्वारा उक्त चोरी के मामले का लिखित शिकामती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया गया है!वहीं जब इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक लालगंज से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो साहब ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसमाजवादी पार्टी के युवजन सभा ने किया जगह जगह मीटिंग कर बूथ मज़बूत करने का दिया संदेश
Next articleअवैध गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार