अवैध गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

138

संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को भेजा गया जेल

लालगंजः(रायबरेली)सरेनी!थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर चौकी क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों व नशा कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है व सभी दहशत में हैं और इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि चौकी इंचार्ज की मुस्तैदी व सक्रियता है!जी हां,लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने जब से भोजपुर चौकी इंचार्ज के रुप में कमान संभाली है तभी से चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है!चौकी इंचार्ज ने अपनी मुस्तैदी व सक्रियता का परिचय देते हुए एक अवैध गांजा कारोबारी को धर दबोचा!जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत नींबी गांव निवासी महेंद्र कुमार निर्मल पुत्र राकेश निर्मल को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया!जिसकी भोजपुर चौराहे पर होटल है और वहीं से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है!पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है!बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त अपनी होटल से ही अवैध गांजे का कारोबार करता था!वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने में भोजपुर चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, दीवान राजकुमार तिवारी व कांस्टेबल विजय यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकप्तान साहब!चोरी व छिनैती समेत आपराधिक घटनाओं को रोकने में फिसड्डी साबित हो रही, लालगंज पुलिस
Next articleशपथ ग्रहण समारोह मां जसवंत्री देवी मन्दिर प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ