रास्ता अवरूद्ध होने नाराज नामाजियों ने ढहाई जेल की बाउण्ड्री

293

जेल प्रशासन करा रहा था बाउण्ड्री का निर्माण, मस्जिद के पास किया बंद

रायबरेली। जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सतर्क हुए जेल प्रशासन द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वाल को कुछ लोगों ने मस्जिद का रास्ता बता कर ढहा दिया। मामले में जेल प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। वहीं चाहरदीवारी ढहाने वाले लोगों को कहना है कि यह मस्जिद का रास्ता है जिसे जेल प्रशासन द्वारा जबरन बंद किया जा रहा है। फिलहाल जिला जेल द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वाल को ढहा देने के मामले में समाचार लिखे जाने तक वार्ता का दौर चलता रहा। बाउंड्री वॉल ढाने वालों ने काम भी बंद करा दिया है। प्रकरण में जेल अधीक्षक की माने तो वह वार्ता कर मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला जेल की बाउंड्री की परिधि में एक मस्जिद स्थित है। जेल प्रशासन का कहना है कि यह मस्जिद उनकी है और वहीं इसके इंतजामिया हैं। जबकि मस्जिद में नमाज अदा करने वाले ने लोगों का कहना है कि मस्जिद का गेट जेल की चारदीवारी बनवाकर जेल प्रशासन ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया। करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे नमाजियों को दिक्कत होगी। मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोगों ने पहुंचकर मस्जिद के सामने की बाउंड्री वाल में बने गेट को बंद कराए जाने का विरोध किया और उसे ढहा दिया। यह भी उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार में हुई शिकायत के क्रम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जेल की चहारदीवारी जेल प्रशासन द्वारा बनाए गए जाने के संबंध में जारी पत्र में बताया कि 23-09-2017 को तहसील स्तर से जांच कराई गई। जिसके क्रम में तहसील द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम अहमदपुर नजूल में स्थित जेल रोड पर जेल बाउंड्री के अंदर स्थित मस्जिद के नमाजियों के हित में रास्ता जेल प्रशासन द्वारा आने-जाने के लिए छोड़ दिया गया है। अब सवाल यह है कि जब एक बार जेल प्रशासन ने रास्ता छोड़ दिया था तो उसे दोबारा बंद कराने की जरूरत क्या पड़ी? इस पर जेल प्रशासन का तर्क है कि जेल की सुरक्षा के दृष्टिगत रास्ता बंद कराया गया है। फिलहाल मस्जिद का रास्ता बंद कराए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है। नमाजियों को कहना है की रास्ता बंद हो जाने से उनको समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Previous articleअक्षरा सिंह के गाने की यूट्यूब पर धूम
Next articleस्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की कड़ी निन्दा