महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के डीह रजबहा से लगे गांव के ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह से मगरमच्छ लगातार देखा जा रहा।जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे वन विभाग ने चेतावनी का बैनर व लाउडस्पीकर से रजबहा से लगे दर्जनों गांवों में मगरमच्छ होने की घोषणा कराई। वन विभाग द्वारा गांव-गांव ग्रामीणों से अपने मवेशियों व परिजनों को रजबहा के पानी से दूरी बनाए रखने की अपील की गई। मामले में वन दरोगा अनुज रंजन ने बताया कि एक्सपर्ट टीम के द्वारा जल्द ही मगरमच्छ को पकड़वाया जाएगा।तब तक ग्रामीणों को पानी से दूर रहने की अपील लाउडस्पीकर लगा कराई गई है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट