वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता विष्णुधर दुबे उर्फ लल्लू भईया के निधन से पत्रकारों व अधिवक्ताओ में गहरा शोक

58

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ की पत्रकारिता में जिन लोंगो ने विष्णुधर दुबे जी के स्वर्णिम युग को देखा है तो उन्हें याद होगा कि विष्णु जी अति मिलनसार ब्यक्तियों में से एक थे। उनमें कभी पत्रकार होने का दंभ नहीं दिखा ! इतने सरल और मृदुभाषी ब्यक्तित्व के ब्यक्ति इस धरातल पर विरले होते हैं। जब भी बोलते थे तो अपने से छोटे भी ब्यक्ति को भईया ही बोलते थे। किसी के अभिवादन करने से पहले ही वो स्वयं नमस्कार कर लेना उनके स्वभाव में रहा। हर किसी को सम्मान देना उनकी आदत में शुमार था। कभी-कभी छोटे उम्र के लोग उनके इस आदत से झेप भी जाते थे और सहसा कह देते थे क्या भईया ? तब विष्णु भईया उसे छपटाकर उसे दुलारने से भी नहीं हिचकते थे। ऐसे व्यक्तित्व का निधन ऐसा रुला रहा है,जैसे कोई अपने घर का सदस्य चला गया। प्रकृति द्वारा विष्णु जी को असमय हमसे छीन लेना हम सब के साथ अन्याय है।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleस्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
Next articleगुरु जन बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति के साथ संस्कार की शिक्षा अवश्य दें:प्रज्ञा सिंह