रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को
निर्देश दिये कि सरकार की लाभपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से
अधिक लाभान्वित करें। इसके लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दें।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक फीड कराकर
नियामानुसार कार्यवाही युद्ध स्तर पर पूरी करें।
अविवादित वरासत से सम्बन्धित अधिक से अधिक वरासत के प्रकरणों का
निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। आईजीआरएस एवं तहसील दिवसों के प्रकरणों के
निस्तारण को गंभीरता से लेकर निस्तारण कर लम्बित की संख्या शून्य करें।
मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। लालगंज
सहित अन्य तहसीले राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के विभिन्न तहसीलों में नाम जाच हेतु लम्बित
प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कर रिपोर्ट दें। सरकारी जमीन पर
अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही
करें।