विश्व शौचालय दिवस पर डीएम ने स्वच्छता जागरूकता रैली को झंण्डी दिखकार किया रवाना

68

शौचालय का प्रयोग करे तथा स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सलोन रोड सूची ग्राम स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रांगण में पूर्व में आयोजित विभिन्न स्वच्छता, रंगोली, पोस्टर, निबंध आदि हुई प्रतियोगिताओं में बालिकाओ द्वारा अच्छा प्रर्दशन करने विश्व शौचालय दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा विश्व शौचालय दिवस पर छात्राओं से आहवान किया कि खुले में शौचालय कतई न करे बल्कि अपने घरों मे बने शौचालयों का प्रयोग करे तथा अन्य को भी शौचालय का प्रयोग व स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। उन्होंने कहा कि बच्चे आगे बढ़ने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें क्योकि स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई के साथ ही स्वास्थ्य बेहतर होता है। अच्छे स्वच्छ मनमस्तिक से पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगता है। उन्होंने कहा कि हमे प्रतिदिन पढ़ाई-लिखाई के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए इससे पूर्व विश्व शौचालय दिवस पर विद्यालय द्वारा आयोजित स्वच्छता पर आयोजित एक रैली को डीएम द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डीएम द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का रसोई घर, छात्राओं के रूम व उसकी व्यस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिये कि यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कते हो तो उसको वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराये। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस मौके पर बीएसए पीएन सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थि थी। छात्राओं को विद्यालय द्वारा स्वेटर भी वितरित किये गये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण सही न होने पर लगाई इन अधिकारियों को कड़ी फटकार
Next articleडेंगू वेक्टरजनित रोग, फाइलेरिया, मलेरिया संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन-जन को बताये : डीएम