लालगंज- रायबरेली |खीरों “कोई चलता है पद चिन्हों पर ,कोई पद चिन्ह बनाता है “इसी क्रम में बैसवारा सेवा संस्थान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रथम जनवरी को हिंदुस्तान एवं रायबरेली का गौरव शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की याद में ग्राम सभा गोनामऊ में आयोजित विशाल तहरी भोज में बैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गरीब व विधवा माताओं को कंबल वितरित कर नववर्ष का उपहार दिया गया जोकि एक अकल्पनीय उपहार गरीबों के लिए था | अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कंबल के साथ-साथ मास्क एवं साबुन भी वितरित किए गए अध्यक्ष बैसवारा सेवा संस्थान द्वारा नव वर्ष पर किया गया क्या कार्य अत्यंत सराहनीय था समस्त ग्राम सभा उनका यह उपकार कभी नहीं भूल पाएगी आप निरंतर प्रगति करते रहें और आगे बढ़ते रहें यही हर गरीब के दिल की आवाज है। श्री सिंह ने अपने संचालन में आए हुए ग्राम वासियों का साधुवाद ज्ञापित किया और हर गरीब व विधवा माताओं को ठंड से निजात दिलाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही और ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले दो से तीन गांव के गरीबों व विधवा माताओं को कंबल वितरित किया गया है और यदि किसी भी दशा में ठंड से प्रभावित कोई भी गरीब या विधवा माता मिलेगी या खबर मुझ तक पहुंचेगी तो मैं खुद स्वयं जाकर गरीब व विधवा माताओं का ठंड से निजात दिलाने की हर संभव मदद करने कोशिश करूंगा | ग्राम सभा में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह , प्रशांत सिंह , निखिल चंदानी , रूपेंद्र सिंह , दिग्विजय सिंह , जीतेंद्र सिंह , सौरभ सिंह , उत्कर्ष , अनिल , आशीष शुक्ला , विपिन सिंह , अंशुमान सिंह , रितिक सिंह , धीरज सिंह , आदर्श सिंह व महाबली आदि सभी लोग अतिथि के रुप में सम्मिलित रहे | कार्यक्रम आयोजक अंकुर सिंह ने बैसवारा सेवा संस्थान के सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट