सिंह ढाबा की मनायी गई वर्षगांठ

22

लालगंज – रायबरेली- लालगंज क्षेत्र के ऐहार टोल प्लाजा निकट सिंह ढाबा में नए साल के उपलक्ष में युवकों ने अपने जोश के साथ कार्यक्रम मनाया | इसी को देखते हुए 2018 में प्रथम जनवरी को सिंह ढाबा का उद्घाटन हुआ था उसी के उपलक्ष में प्रथम जनवरी को सिंह ढाबा की दूसरी वर्षगांठ के रूप में युवकों ने कार्यक्रम रखा | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शम्मी सिंह व रविप्रताप सिंह उर्फ़ बच्चा भैया ने अपनी पूरी युवा टीम के साथ सिंह ढाबा पहुंचे और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें मुख्य अतिथि ने सिंह ढाबा के मुख्य द्वार पर फीता व केक काटकर सिंह ढाबा की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई | वही सिंह ढाबा के मालिक कौशलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ संगम ने बताया कि कोविड-19 की वजह से कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया नहीं तो हर वर्ष रंगारंग कार्यक्रम के साथ ढाबा की वर्षगांठ व नया साल मनाया जाता था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार व अधिकारियों के द्वारा परमिशन ना मिलने पर साधारण कार्यक्रम मनाया गया | इस मौके पर कौशलेंद्र प्रताप सिंह , आशीष सिंह , विक्रम सिंह गोविन्द गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, निखिल चंदानी ,अनूप सोनी , मेजर सिंह ,अनुष्ठान सिंह, दिव्यांशु गुप्ता , शीलू साहू , लालू सिंह, शानू सिंह व आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे |

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleवैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने जिले के लाल शहीद शैलेन्द्र सिंह की याद मे वितरण किया कम्बल
Next article”उन क़े होने से बख़्त होते है, बाप घर क़े दरख़्त होते है”