व्यापारी से लूट में असफल होकर फरार हुए तीन बदमाशों को 6 घण्टे में ही पुलिस की मुठभेड़ में हुए चित्त

67

जलेशरगंज में राइस मिल व्यापारी से लूट का असफल प्रयास कर, व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले तीनों अभियुक्त मात्र 06 घण्टे में पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद

प्रतापगढ़ –सुबह लगभग समय करीब 09ः30 बजे सुबह थाना क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत जलेसरगंज में मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा, मनीष केसरवानी पुत्र राम प्रसाद निवासी जलेसरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतागपढ़ जो कि राइस मिल चलाते हैं, से लूट का असफल प्रयास किया गया था एवं उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना कारित करने के उपरान्त दो बदमाश स्वयं की मोटर साइकिल से व तीसरा बदमाश गांव के कोटेदार की मोटर साइकिल छीनकर मौके से फरार हो गये था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर, घटना के शीघ्र अनावारण/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को मुखबिर खास द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि जलेसरगंज में युवक को गोली मारने वाले बदमाश थाना क्षेत्र जेठवारा के ग्राम बढ़नी में एक अर्द्धनिर्मित मुर्गी फार्म में छुपे हुए हैं एवं उनमें से एक बदमाश को चोट भी लगी है जिसका उपचार कराने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने हेतु घेराबन्दी की गई, पुलिस वालों को देखकर मुर्गी फार्म में छुपे बदमाशाों द्वारा पुलिस पर फायर शुरू कर दिया गया एवं मौके से भागने लगे, पुलिस द्वारा बदमाशाों का पीछा किया गया एवं थाना क्षेत्र लालगंज के लक्ष्मणपुर में बदमाशों को पुनः घेर लिया गया जहां पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई इस दौरान 03 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस द्वारा सभी घायल बदमाशों को उपचार हेतु ले जाया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं ग्राम कोटेदार की छीनी गयी मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अजीत गौतम पुत्र त्रिभुवन गौतम निवासी पूरेबंशी थाना लालगंज, प्रतापगढ़
  2. प्रद्युमन सरोज पुत्र रामलाल सरोज निवासी रामपुर बढि़यानी थाना लालगंज, प्रतापगढ़
  3. सुरेश पुत्र किशोरीलाल निवासी शिवपुर थाना लालगंज, प्रतापगढ़

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleमामूली कहासुनी में जहरीला पदार्थ युवक ने खाया
Next articleक्रांति के महा नायक बाबू गुलाब सिंह से जुड़े पुरावशेषों व धरोहरों के संरक्षण व विकास हेतु सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया