शरीर को निरोग रखता है एक्यूप्रेशर : आलोक गुप्ता

352
Raebareli News शरीर को निरोग रखता है एक्यूप्रेशर : आलोक गुप्ता

रायबरेली। रिफार्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता आलोक गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शरीर को निरोग रखने की उत्तम विद्या है एक्यूप्रेशर चिकित्सा, जो बिना किसी भी साइड इफेक्ट के जटिल से जटिल रोगों का निदान करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्यति है। इस पद्यति को लोग अपना केर अपने परिवार को स्वस्थ व दुरस्त बना सकते हैं।  यह चिकित्सा जीवन में आने वाली बीमारियों को रोकने में पूर्णत: लाभकारी है। संचालक डा. भगवानदीन यादव ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा कुदरत की अनमोल धरोहर है, जिसमें बिना दवा असाध्य रोगों का इलाज सम्भव है। डा. यादव ने कहा कि रिफार्म क्लब परिसर में रोते हुए लोग आते हैं और हंसते हुए जाते हैं। उन्होंने निमेश 11 साल के बच्चे को जो सहारा से लौट कर आया है। एक महीने में तीस प्रतिशत लाभ देकर उनके मां-बाप के चेहरे पर खुशहाली ला दी। डा. यादव ने तमाम लोगों के उदाहरण गोष्ठी में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर डा. सिद्धनाथ यादव, अनुज कुमार यादव, गिरिजा शंकर आदि ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्यति पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर तस्मीन, कु. रंजना, रेनू, प्रतिभा श्रीवास्तव, माधुरी, कल्पना, रामावती, शान्ती देवी, मनोज कुमार, दीपू, जितेन्द्र कुमार, किरन, डीडी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleओपी सिंह के सम्मान पर जताई खुशी
Next articleपाल सम्मेलन हेतु लोग लखनऊ रवाना