शिक्षा उन्नयन गोष्ठी व वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

151

खीरो रायबरेली- प्राइमरी विद्यालय पूरे चौधराइन का पुरवा विकासखंड खीरों में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी व वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों वह बच्चियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति संबंधित गीतो द्वारा सभी आगंतुकों को भावविभोर कर दिया इस मौके पर विद्यालय परिवार व जिले के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मुद्राएं देकर बच्चों व बच्चियों का उत्साहवर्धन किया गया प्रधाना अध्यापक प्रीति शुक्ला की बिटिया विशेष आकर्षण का केंद्र रही रानी लक्ष्मीबाई के रोल में बहुत ही सुंदर अभिनय किया जिसमें बैठे हुए आगंतुकों ने ताली बजाकर व नगद मुद्राएं देकर खूब वाह-वाह किया साथ ही विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रीति शुक्ला एवं शशांक मिश्रा सहायक अध्यापक अतुल सिंह व शिक्षामित्र मालती की भी लोगों ने बड़ी सराहना किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम जीत लाल सैनी लालगंज व प्रदेश संरक्षक लल्लन मिश्रा जिला अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह व अध्यक्षता कर रहे दान बहादुर सिंह पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह व शिक्षक नीरज दीपक रामनरायण सुमनलता अतुल सिंह छाया प्रीति यादव आदि लोग उपस्थित रहे संचालन अनुपम शुक्ला वह दुष्यंत के द्वारा बड़े ही सुचारू रूप से किया गया

अनुज मौर्य/शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब अचानक जेसीबी उखाड़ने लगी इसे
Next articleऔर जब बेमौसम सर पड़ने लगे ओले