और जब अचानक जेसीबी उखाड़ने लगी इसे

103

महराजगंज रायबरेली
उपजिलाधिकारी विनय सिंह के निर्देशन पर राजस्व टीम ने तहसील से सटे हुए पूरे सुखई मजरे अतरेहटा में दर्ज मेला ग्राउन्ड की सुरक्षित भूमि की पैमाइश की और जेसीबी से अवैध कब्जा उखाड़ फेका।
बताते चलें कि मेला ग्राउन्ड में दर्ज सुरक्षित जमीन को कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर रखा गया था। कई बार शिकायत के बाद भी सुरक्षित जमीन खाली नही करायी जा सकी। आखिरकार एसडीएम विनय सिंह की शख्ती के चलते बुधवार को राजस्व टीम ने मेला ग्राउन्ड की गाटा संख्या 186 रकबा 0.815 लगभग 3 बीघा जिसे अवैध कब्जेदारो ने कब्जा कर रखा था की पैमाइश करा उसे जेसीबी से खाली कराया गया। सूत्रों के मुताबिक उक्त जमीन नगर पंचायत में आ गयी हैं जिस पर सब्जी मंडी स्थल के लिए सुरक्षित कराया जा रहा हैं ताकि सब्जी मंडी के चलते मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण से बचा जा सकें। इस मौके पर लेखपाल शिवकंठ गुप्ता , विपिन मौर्या , अमित शुक्ला , विकास कुशवाहा , संदीप सिंह के अलावा नगर पंचायत के जमुना प्रसाद सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनिर्धन परिवार की बेटियां को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा इन्होंने उठाया ये कदम
Next articleशिक्षा उन्नयन गोष्ठी व वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन