निर्धन परिवार की बेटियां को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा इन्होंने उठाया ये कदम

64

महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज खेरवा की प्रबंधिका योगिता सिंह की नई पहल उठाया गरीब असहाय एवं निर्धन परिवारों की बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा। आपको बताते चलें कि मीडिया से बातचीत में कॉलेज की प्रबंधिका योगिता सिंह ने कहा की आगामी 15 मार्च से विद्यालय में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।जिस के उपलक्ष्य में मैंने एक पहल शुरू की है और सरकार के द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन ऐसा कुछ मुझे होता दिख नहीं रहा व समाज में बेटियां आगे बढ़ सकें उसी को सोचकर मैंने ऐसा कदम उठाया है।की ग्रामीण क्षेत्र के जो निर्धन एवं असहाय व गरीब परिवार की बेटियां हैं जिनके माता-पिता के पास बेटियों को पढ़ाने का पैसा नहीं है उन बेटियों को मैं अपने कॉलेज में निशुल्क शिक्षा दूंगी क्योंकि मैं भी एक बेटी हूं और बकायदा पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी विद्यालय के द्वारा करवाया जाएगा। क्योंकि मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में देखा है कि गरीब तबके के लोग बच्चों को तो किसी तरह पढ़ा लिखा देते हैं।पर पैसे ना होने की मजबूरी के चलते बेटियों को नहीं पड़ा पाते है वही मैंने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सर्वे भी किया है।उसी के तहत मेरे विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों की उन सभी बेटियों की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी जो गरीब एवं निर्धन व असहाय परिवार से आती है। जिससे आगे चलकर इन परिवारों की बेटियां भी पढ़ लिख कर अपने माता पिता समाज व प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडीजे बजाना हैं तो पुलिस को दे जानकारी:अरुण सिंह
Next articleऔर जब अचानक जेसीबी उखाड़ने लगी इसे