डीजे बजाना हैं तो पुलिस को दे जानकारी:अरुण सिंह

51

महराजगंज रायबरेली
होली के त्यौहार एवं परीक्षाओं का दौर शुरू होने के चलते कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने क्षेत्र के मोबाइल डीजे संचालकों के साथ एक बैठक आहूत की जिसमें कोतवाली प्रभारी अरुण सिंह ने डीजे संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कोई ऐसा आदेश नहीं है कि आप लोग स्वतंत्र रूप से डीजे बजा सकें एवं फिर भी यदि आप सभी को डीजे बजाना है तो उसकी सूचना आपको कोतवाली पुलिस को देनी पड़ेगी की किसके यहां आपको डीजे बजाना है पूरी जानकारी देनी पड़ेगी तथा डीजे बजाने की एक समय सीमा आप सभी को निर्धारित करनी होगी तथा इस समय परीक्षाओ का दौर शुरू जिसमें तेज वॉल्यूम के साथ आप लोगों को डीजे बजाने का पाबंद है।व एक निर्धारित मीडियम वॉल्यूम के साथ ही आप सभी डीजे बजाएंगे।यदि कोई घर मालिक या कोई व्यक्ति तेज वॉल्यूम के साथ डीजे बजाने पर विवश करता हो तो आप उसकी जानकारी मेरे सीयूजी नंबर पर तुरंत दें।दूसरी बात होली का त्योहार निकट है होली के त्यौहार के मद्देनजर आप सभी लोग डीजे एक निकट स्थान चिन्हित कर ही बजाएं एवं क्षेत्र व गांव में चक्कर लगाकर डीजे बजाने पर आपके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों डीजे संचालक उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडीएम साहब रायबरेली जिले के सरकारी स्कूल बने बारात घर
Next articleनिर्धन परिवार की बेटियां को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा इन्होंने उठाया ये कदम