शौचालय न मिलने से नाराज़ युवक ने ग्रामप्रधान को पीटा

477

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र शौचालय न मिलने से नाराज़ युवक ने ग्राम प्रधान को पीटा शौचालय देने के मामले को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीण के मध्य मारपीट हो गई। दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । बिशुनखेड़ा ग्रामप्रधान अमरेंद्र सिंह दोसड़का के निकट खड़े थे। तभी वहां उन्हीं के गांव का रहने वाला महेंद्र सिंह पहुंच गया। वह शौचालय की मांग करने लगा। प्रधान ने जरूरी कागजात मांगे .दोनों के मध्य बातचीत चल ही रही थी कि अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में गुत्थमगुत्था हो गए।प्रधान का आरोप है कि महेंद्र सिंह ने दुकान के पास पड़ी एक हथौड़ी उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया। बाद में वही रखी एक लोहे की फंटी से भी उसकी पिटाई की। वहीं महेंद्र का कहना है कि प्रधान समर्थकों ने उसे जमकर पीटा है। दोनों घायलों को इलाज के लिए लालगंज अस्पताल लाया गया। जहां प्रधान के समर्थक एक बार फिर महेंद्र सिंह से जूझ गए। हालांकि वहां मौजूद लालगंज पुलिस ने किसी प्रकार प्रधान समर्थकों को शांत किया और वहां से हटाया। दोनों घायलों को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। महेंद्र सिंह ने मोनू के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में तहरीर दी है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन की टक्कर से भाजपा नेता की मौत
Next article30 मई को राष्ट्रपति भवन में होगा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम, बिम्सटेक देशों को न्योता