लोक निर्माण विभाग योगी सरकार क़े गड्ढा मुक्त अभियान को ठेंगा दिखा रहा

68

महराजगंज रायबरेली
खराब रोड क़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे वही लोक निर्माण विभाग योगी सरकार क़े गड्ढा मुक्त अभियान को ठेंगा दिखा रहा।
मालूम हो क़ी विकासखंड क्षेत्र में महराजगंज सेमरौता वाया मऊ रोड जर्जर ही नही अपितु राहगीरों क़े लिए यमपुरी मार्ग सरीखा साबित हो रहा। गुरुवार क़ी शाम राजापुर सीवन को जा रहे मोटरसाइकिल चालक संदीप पुत्र जगप्रसाद खेरवा क़े पास गड्ढों क़े फैले मकड़जाल क़े चलते गिरकर घायल हो गए यही नही साथ बैठी सुनीता व एक माह का पुत्र भी चोटिल हो गया ग्रामीणों क़ी मदद से तीनो घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। वही बुधवार को मऊ निवासी सर्वेश पुत्र नन्दन सामने से आ रही बुलेरो और राह क़े गड्ढों से बचने क़े चलते घायल हो गए। यह तो एक बानगी है प्रतिदिन इस रोड पर घटना दुर्घटना होती दिखाई पड़ती है फिर भी लोकनिर्माण विभाग क़े साहबान को सड़क पर फैलो गड्ढे रूपी भूमंडल दिखाई नही पड़ते? जिसको लेकर आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने बताया क़ी जल्द ही इन गड्ढों क़ी मरम्मत ना हुई तो ग्रामीण आन्दोलन को बाध्य होगे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदबंगो ने प्रधान प्रतिनिधि व उनके दो भाइयों के साथ करी मारपीट
Next articleऋचा चौधरी का हुआ पी.सी.एस. में चयन ,परिजनों में खुशी का माहौल