समय पर सबको उचित दवा मिले, लोगों को उचित लाभ मिल सके यही सोच होनी चाहिए हर व्यक्ति में : अरुण सिंह

34

खीरों (रायबरेली)। समय पर सबको उचित दवा मिले और जिससे कि लोगों को लाभ मिल सके यही सोच होनी चाहिए हर व्यक्ति की यह विचार थानाध्यक्ष खीरों अरुण कुमार सिंह ने शिव मेडिकल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर कहीं। गौरतलब है कि शुक्रवार को कस्बे में एक भव्य मेडिकल स्टोर का फीता काटकर इंस्पेक्टर ने उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे मेडिकल स्टोर के संचालक अनुराग सिंह ने कहा कि उनकी बचपन की सोच थी कि वह समाज में लोगों की सेवा कर सके जिसमें उन्हें मेडिकल क्षेत्र बेहतर लगा उनका मानना है कि सेवा ही उनका परम उद्देश्य है उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए वह अपने प्रतिष्ठान पर उचित दामों पर दवा का विक्रय करेंगे जिससे की आम जनमानस को लाभ हो सके इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार मिश्र धुन्नी सिंह शिवराज वर्मा जंग बहादुर सिंह अंशु सिंह सज्जाद अली अरविंद सिंह दीपू रामू बाबा प्रधान अनुपम शुक्ला सहित कार्यक्रम के संयोजक शिवराम सिंह आदि रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसदर विधायक अदिति सिंह की माँ ने किया जनसंपर्क और छोटी बहन ने मरीजों को बाँटे कम्बल
Next articleहरियाली पर चल रहा आरा, आखिर प्रशासन क्यों हैं मौन ?