अमावा में बन सकता है जिला सत्र न्यायालय

1803

रायबरेली-शनिवार को जिला जज अब्दुल शाहिद ने क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह व एसडीएम सदर सहित तमाम अधिकारियो के साथ सिविल कोर्ट बनाये जाने हेतु जमीन का मुआइना किया ।
आज दोपहर करीब 12:00 बजे जिला जज अब्दुल शाहिद कोर्ट के मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी वंदना सिंह एसडीएम सदर शिखा संखवार व लेखपालों की टीम के साथ क्षेत्र के कसेहटी गांव के पास स्थित जमीन का मुआयना करने पहुंचे । और कोर्ट के लिए आवश्यक ढाई हजार स्क्वायर मीटर जमीन का निरीक्षण किया । इस संबंध में एसडीएम सदर शिखा संखवार ने बताया जिला सत्र न्यायालय व फैमिली कोर्ट बनाए जाने के लिए ढाई हजार स्क्वायर मीटर की आवश्यकता है । कसेहटी गांव के पास सिविल कोर्ट बनाए जाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है । जिसका आज जिला जज व अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है । उक्त भूमि पर सिविल कोर्ट बनाए जाने के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने हेतु कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई है । इस दौरान एसओ रेखा सिंह व राजस्व विभाग से अधिकारियों की टीम मौजूद रही ।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleचढ़ गई चढ़ गई मुझे श्याम की मस्ती चढ़ गई
Next articleरेस्टोरेंट के आड़ में चल रहा था हुक्का बार ,दो युवक गिरफ्तार