चढ़ गई चढ़ गई मुझे श्याम की मस्ती चढ़ गई

30

बाराबंकी:

चढ़ गई चढ़ गई चढ गयी मुझे श्याम की मस्ती चढ़ गई इस भक्ति गाने के धुन पर जमकर झूमें भक्त भगवान के इस भजंन पर अपने आपको झूमने से नही रोक सका प्रशासन,भक्तो के साथ झूमने के फिराक मे लगा रहा प्रशासन

बाराबंकी जनपद के रामनगर कस्बे मे श्री कृष्ण जन्माअष्टमी के उपरांत छाठवे दिन भगवान का छठी मनाकर भक्त गण अपने खुशियाँ का इजहार करते है। वैसे ये परमपरा हर जगह सदियों से होती चली आ रही है। आज भगवान के नारों से गूंजता रहा रामनगर कस्बा भगवान श्री कृष्ण के छठी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर कस्बा स्थित राम जानकी मन्दिर से विशाल जुलूस के आयोजन का कार्यक्रम भक्तो के द्बारा ऱखा गया था। जिसको लेकर कई दिनो से सर्केल मे तैनात तेज तर्रार सीओ डा०बीनू सिह जुलूस साकुशल निपटाने का वीणा उठाया था। वैसे भी जहा भी ये अधिकारी रहीं हैं। अपने काम के प्रति हमेशा सचेत निर्भीक रहती है। हर कार्यक्रम को सफल बनाने मे माहिर सीओ आज विशाल भक्तो के जुलूस के साथ साथ पैदल चलती नजर आ रही थी। सुबह 10 बजे राम जानकी मन्दिर से जुलूस हुआ था शुभारम्भ गाजे बाजे के साथ कस्बा के गलियों से होते हुये हर घरो मे प्रसाद वितरण करते व गाने पर झूमते हुये भक्तगण देर ऱात्रि जुलूस का समापन किया है।रामनगर सीओ डा० बीनू सिह के नेतृत्व मे विशाल जुलूस 10से12 घंटे की कडी मेहनत के बीच थाना प्रभारी रामनगरमहिला थाना प्रभारी रामनगर समस्त पुलिस टीम के मौजूदगी मे पुलिस के अहम सहयोग से पुलिस प्रशासन रामनगर सीओ डा० बीनू सिह ने साकुशल जुलूस को सम्पन्न कराया।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleछठी का जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड में
Next articleअमावा में बन सकता है जिला सत्र न्यायालय