छठी का जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड में

71

बाराबंकी –रामनगर कस्बे मे भम्रण के दौरान छठी का जुलूस संपन्न कराने मे पुलिस प्रशासन का रहा बडा सहयोग,रामनगर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह नेत्तृत्व मे पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर कदम जुलूस मे रहे आगे_
पावन पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के के उपलक्ष्य मे आज बाराबंकी के राम नगर कस्बे मे भक्तो ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठी के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के अवतार होने के छठें दिन पर छठी का जुलूस निकालकर कस्बा मे भम्रण किया जहा पर भक्तो ने भगवान श्री कृष्ण के झांकी व गाजे बाजा हाथी घोड़ा के साथ झूमते हुये नजर आये जय कन्हैया लाल की गूंजो से पूरा कस्बा गूंजमय बना रहा वही पर प्रशासन ने पहले से ही शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिये सर्केल मे तैनात सीओ डा० बीनू सिह पुलिस बल के साथ पहले से ही लगी रही आज सुबह से ही जुलूस के मद्देनजर रखते हुये सीओ डा0 बीनू सिह पुलिस टीम के साथ कस्बे की गलियो मे जुलूस के वक्त सुरक्षा देने को लेकर आगे आगे पुलिस टीम के साथ चलती नजर आई भक्तो ने जमकर भगवान श्री कृष्ण के छठी पर आनन्द उठाया व प्रसाद वितरण किया भक्तो ने पुलिस प्रशासन का बडा ही सराहनीय कार्य बताया।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleस्मैक कारोबारियों पर पुलिस की तीखी नजर चन्द दिनो के अन्दर आधा दर्जन से अधिक स्मैक विक्रेताओं को जायस पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे
Next articleचढ़ गई चढ़ गई मुझे श्याम की मस्ती चढ़ गई