सरकारी आवास केवल कागजो पर, लगाई पूरी पंचवर्षीय दौड़ पर नहीं मिला सरकारी आवास

103

डलमऊ (रायबरेली)। सरकार का मुहिम है कि जन-जन तक पहुंचे प्रधानमंत्री आवास योजना पर नहीं पहुंच पा रही है जन-जन तक सरकार की यह योजना बरारा गांव निवासी अजय कुमार पूरी पंचवर्षीय ग्राम प्रधान के यहां जा जाकर अपना दुखड़ा सुनाते रहे पर भला क्यों गरीब की कोई सुने 2 वर्ष पहले बारिश में घर गिर गया और रहने के लिए ठीक से ठिकाना भी नहीं है। अजय कुमार ग्राम प्रधान के यहां जाकर के अपना पूरी दास्तान बताएं और उनके सामने गिड़गिड़ाए भी पर क्या हुआ नहीं मिला अभी तक उनको सरकारी आवास। ऐसे कई केसेज हमारे समाज में हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं क्योंकि वह ना ही किसी बड़े सोर्स वाली, बड़े मंत्री विधायक का सोर्स नहीं लगा पा रहे हैं। बिचारे अपना दुखड़ा रोए तो किसके पास रोए। चारों तरफ तो भ्रष्टाचार फैला हुआ है । ग्राम पोस्ट बरारा बुजुर्ग तहसील डलमऊ निवासी अजय कुमार कई वर्षों से प्रधान से लेकर तहसील ब्लॉक स्तर पर अपना दुखड़ा सुनाते आ रहे हैं । बस उन्हें यही बताया गया कि आपकी कॉलोनी पास हो चुकी है और अब की बार आप का लिस्ट में नाम भी है, बस कुछ ही दिनों में आपको आपका स्वयं का घर होगा। यही दिलासा देकर उनको लौटा दिया जाता है पर अभी तक नहीं मिल पाया है उनको सरकारी आवास ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब हवस की आग के भूखे दो युवकों को पुलिस ने भेजा सही ठिकाने
Next articleजब चोरो ने शटर काटकर कर दी पूरी दुकान खाली