सीएफटीआई आगरा द्वारा लगाया गया योग शिविर

46

डलमऊ रायबरेली – सीएफटीआई आगरा के द्वारा डलमऊ क्षेत्र के स्थित गौरव पब्लिक स्कूल में योग शिविर लगाया गया जिसमें फुटवियर डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थीयों को योग के गुर बराए गए
सी एफ टी आई आगरा द्वारा डलमऊ क्षेत्र के गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज में चलाई जा रहा है फुटवियर डिज़ायनिंग के प्रशिक्षार्थियों को आज योगाचार्य आनंद के द्वारा योगा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें योगाचार्य आनंद ने प्रशिक्षार्थियों को बीमारियों को अपने से दूर रखने के लिए और इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए नियमित योग करने पर जोर दिया और कहा जैसे कारखानों की मशीनों को मरम्मत की आवश्यकता होती है वैसे हमारे शरीर को निरोग रखने के लिए योग की आवश्यकता होती है इस अवसर में सीएफटीआई केंद्र प्रभारी मनीष यादव,प्रशिक्षक अरविंद कुमार,अंकित शर्मा ,मनीष कुमार सैनी व विद्यालय प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह और अरविंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसडीएम की पाठशाला में शिक्षामित्र हो गए फेल,बच्चो का भविष्य खतरे में
Next articleशासनादेश के अनुसार प्रधान पद के लिए मांगी आरक्षित सीट