महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय के बगल रोड पर विगत तीन दिनों से एक गौवशं मरा पडा है, जिसके बदबू से आसपास के ग्रामीण और राहगीर परेशान है और लोगों को इतनी परेशानी होने के बाद भी प्रशासन उसे वहां से हटवाने के लिए चिन्तित दिखाई नहीं दे रहे है जबकि सैकड़ो बच्चे बगल मे जवाहर नवोदय विद्यालय में पड़ते है जिसकी गंध कैम्पस तक जाती है।
जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय से सटे रोड पर एक गौवशं की लाश तीन दिनों से पडी सड रही थी इस बारे में लोगों को जानकारी उस समय हुयी जब उधर से दुर्गन्ध आनी शुरू हुयी। जब तीन दिन बीत गये और गौवश बुरी तरह सड कर फूल गया और उसमें से असहनीय दुर्गन्ध आनी आरम्भ हुयी तो आसपास के ग्रामीण राहगीर का जीना दूभर हो गया। इन सब परेशानियों के बावजूद किसी ने भी इसकी शिकायत या इस समस्या के निराकरण के लिए कोई प्रयास करना उचित नही समझा और गौवशं इसी तरह पडा दुर्गन्ध फैला रहा है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट