सलोन,रायबरेली।हैलो मैं करहिया इंचार्ज बोल रहा हूँ..सुधर जाओ नही तो ठीक कर दूंगा..!कुछ इसी रुतबे और हनक से क्षेत्र में पुलिसिया रौब झाड़ने वाले एक फर्जी चौकी इंचार्ज को पुलिस ने पकड़ा है।महज 21 साल की उम्र में दिमागी खुराफात से युवक पर फर्जी आईजी.आर.एस पोर्टल पर डाल कर एक लड़की की तरफ से एक लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था।हालांकि पुलिस ने युवक को पकड़कर विधिक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।चुलबुल पांडे की तरह दबंग बनने की चाहत ने एक युवक को सलाखों के पीछे धकेल दिया है।खाकी के नाम का सहारा लेकर कभी फर्जी चौकी इंचार्ज बनकर फोन पर रौब झाड़ना तो कभी पोर्टल पर गांव के लोगो को एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत करना पकड़े गए युवक पर सलोन पुलिस का ये संगीन लगा आरोप है।मामला करहिया चौकी क्षेत्र के एक गांव का है।युवक का नाम शुभम पुत्र मिट्ठूलाल निवासी कान्हपुर करहिया बाजार का रहने वाला है।युवक पर सलोन पुलिस की तरफ से संगीन आरोप लगा है।आरोप है कि लॉक डाउन के दौरान जनाब को दबंग चुलबुल पांडे बनने का सौख था।ये महाशय करहिया चौकी के फर्जी चौकी इंचार्ज बनकर गांव की जनता को सिर्फ अर्दब में ही नही लेते थे,बल्कि पुलिस की कानूनी भाषा मे लपेट लेने की धमकी देते थे।उस दौरान युवक को समझा बुझाकर पुलिस ने छोड़ दिया था।लेकिन आदत कहा सुधरने वाली थी।करहिया चौकी प्रभारी पंकज सोनकर ने बताया कि चौकी क्षेत्र के राम लखन की बेटी के नाम गांव के ही एक युवक पर आईजी.आर.एस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था।मामले की जांच की गई तो राम लखन और आरोप पक्ष बनाये गए लोगो ने घटना से इनकार किया।आईजी.आर.एस फोन नम्बर शुभम का पड़ा था।उसके नम्बर पर फोन किया गया तो पता चला कि युवक खुराफाती दिमांग का है।इसी तरह की हरकत आये दिन करता रहता है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि युवक को फिलहक पकड़कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट