हो सकता है इस दल का जिले में आक्रमण, किसान व आमजन 48 घण्टे के लिए रहे सर्तक

454

वर्तमान में टिड्डी दल प्रयागराज में कर रहा है विचरण
टिड्डी दल आक्रमण को रोकने के लिए टास्क फोर्स/कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय

टिड्डी दल के प्रकोप से घबराये नही बल्कि किसान व आमजन एक साथ इक्ठ्ठा होकर टीन टीन के डब्बों, थालियों आदि को बजते हुए मचाए शोर
रायबरेली
जनपद रायबरेली में टिड्डी दल के आक्रमण को रोकने के लिए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स/कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। टिड्डी दल प्रकोप के दृष्टिगतगत वर्तमान में प्रदेश के प्रयागराज जनपद में विचरण कर रहा है। जनपद में टिड्डी दल के आने की प्रबल संभावना को देखते हुए टिड्डी के आक्रमण को रोनके के लिए समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिसके लिए किसान को अगले 48 घण्टे तक सचेत रहने की आवश्यक है। कभी भी टिड्डी दल का जनपद में आक्रमण हो सकता है। टिड्डी दल रात में प्रयागराज में रूका हुआ है। प्रशासन द्वारा जनपद प्रतापगढ़, कोसाम्बी, फतेहपुर को अलर्ट मोड पर रहने को आदेशित किया गया है। अगर कही भी टिड्डी दल दिखाई देने पर तत्काल जनपद रायबरेली को जानकारी से अवगत कराया जाये। टिड्डी के प्रयोग की दशा में एक साथ इक्ठ्ठा होकर टीन के डब्बों, थालियों आदि को बजते हुए शोर मचाए। शोर से टिड्डी दल शहर व खेतों में आक्रमण नही कर पायेंगे।
कृषक टिड्डी दल के आक्रमण से बचने के लिए अपने खेतों में कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस, साइपरमैथरीन, लिंडा इत्यादि कीटनाशकों का टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें, यह टिड्डी दल शाम को 6 से 7 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 8-9 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयो का छिड़काव करके इनको मारा जा सकता है। यदि आपके क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उपाय को अपनाते हुए तत्काल अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर पर टास्क फोर्स/कंट्रोल रूम स्थापित है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी 9450605014, जिला कृषि अधिकारी 8707462030, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी 9565571236, प्राविधिक सहायक कृषि रक्षा (मुख्यालय) रायबरेली 9919999277 मो0नं0 पर सम्पर्क कर सकते है।
इसी प्रकार समस्त तहसील स्तर पर भी टास्क फोर्स/कंट्रोल रूम स्थापित है। तहसील सदर में लिलेस पाल 9140509855, सालोन में रमारमन शुक्ल 7007061237, महराजगंज में अजय सिंह 9919959728, लालगंज में सन्त कुमार 8273650522, डलमऊ हसमत अली 7905421651, ऊँचाहार में हर प्रसाद 8601207760 मो0नं0 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा है कि राजस्व, ग्राम, पंचायत, वन, गन्ना एवं उद्यान विभागों को जागरूकता फैलाने के लिए संवेदनशील किया जा चुका है। कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कृषक टिड्डी दल के आक्रमण व अफवाहों से भयभीत न हो।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमहाराजगंज व खीरो मे एक-एक मिले कोरोना पाजिटिव, अब 32 मरीज एक्टिव इलाज है जारी : डीएम
Next articleनेटवर्क 4जी का लेकिन 2 जी की सेवा भी नही मिल पा रही उपभोक्ताओं को