अचानक जब एडीजी ने क्यों मांग ली इन पुलिस कर्मियों की डिटेल

76

रायबरेली। आज भोर में मोटल चौराहे के पास बिजली का केवल लटककर सड़क पर आ गया था,सुबह धुंध होने के कारण केवल दूर से दिखाई नही दे रहा था,किन्तु डायल 100 टू व्हीलर के कर्मियों द्वारा बड़ी घटना होने से बच गयी।

लखनऊ की तरफ से एक गैस कंपनी का ट्रक यूपी 17 ए टी 3933 गैस कैप्सूल लेकर आ रहा था,तभी ओवरब्रिज ढाल पर केबल दिखाई न देने से वह टकराने से बच गया।डायल 100 के सिपाहियों की वजह से कैप्सूल टकराने से बच गया,वरना मंजर कुछ और होता व पूरा शहर तबाह हो गया होता।

कंचन टुडे की इस खबर को एडीजी मुख्यालय ने संज्ञान लिया व सम्बन्धित डायल 100 के कर्मियों के बारे जानकारी मांगी गई।वही ये भी माना जा रहा है कि डायल 100 पुलिस कर्मियों द्वारा किये इस नेक कार्य पर उनको उच्चधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleवाह डलमऊ पुलिस पकड़ा 12 जुवारियों को कार्यवाही सिर्फ चार पर
Next article1 साल बाद भी हत्यारों से दूर पुलिस