डलमऊ रायबरेली – नोडल अधिकारी कंचन वर्मा अधिकारियों के साथ सोमवार को डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के खपराताल कनहा, अम्बहा गांव के साथ साथ स्नान घाटों व मलीन बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्हें संतोषजनक कार्य तो मिला लेकिन शिक्षक को लेकर विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई है। सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे नोडल अधिकारी कंचन वर्मा सीडीओ ईशा प्रिया सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के खपराताल,अम्बा,कनहा गांव का निरीक्षण किया। इसी दौरान नोडल अधिकारी खतराताल के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से नोडल अधिकारी ने एनिमल की मीनिंग पूछी जिस पर बच्चे बचाने में असमर्थ रहे उन्होंने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों को उच्चतम शिक्षा दी जाए इसके बाद वह सामुदायिक शौचालय, एमडीएम की जांच की, इसके बाद कनहा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया यहां पर बच्चों से प्रश्न पूछे जिस पर बच्चे सरलता के साथ जवाब देते नजर आए, नोडल अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में कोविड-19 की गाइड लाइनो का पालन कराया जाए, बिना मास्क के छात्र-छात्राएं स्कूल आने से बचें, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है गांव में बेहतर साफ सफाई हो नालें एवं नालियों में कूड़ा कचरा का जमाव ना होने दें। इसके बाद नोडल अधिकारी विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर पहुंची, कस्बे के स्नान घाट पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया, गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता व्यक्त की है, इसके बाद कस्बे के मोहल्ला सेखवाडा के मलिन बस्ती में पहुंची इस दौरान अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव से शौचालय, पीएम आवास तथा अन्य जानकारी के बारे में पूछा तथा साफ-सफाई चाक-चौबंद मिलने पर और भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, एसडीएम राम कुमार शुक्ला, तहसीलदार प्रति त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी बृजमोहन, लिपिक सोहराब अली, सतीश जयसवाल, सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
जब जलस्तर बताने में असमर्थ रहे अधिकारी
सोमवार को नोडल अधिकारी कंचन वर्मा द्वारा डलमऊ में निरीक्षण की बात सुनकर अधिकारी जोर शोर से तैयारी में लगे रहे, जब नोडल अधिकारी डलमऊ कस्बे के स्नान घाट पर पहुंची तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। कस्बे के स्नान घाट पर जैसे ही नोडल अधिकारी पहुंचते ही एक तहसील स्तरीय अधिकारी से पूछा अभी कितना जलस्तर है यह प्रश्न सुनकर मौजूद अधिकारी कुछ भी बोलने से असमर्थ रहें। जिस पर नोडल अधिकारी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए रखें। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार को दोपहर 3:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 97.900 सेंटीमीटर पहुंच गया था प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट