अजय अग्रवाल की मेहनत लाई रंग, आज करेगा ऊंचाहार में सर्विस रोड, गहरी नालियों के निर्माण के लिए एनएचआई सर्वे

47

रायबरेली : बीते 10 फरवरी को वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल के ऊंचाहार भ्रमण के दौरान वहां की आम जनता ने ऊंचाहार की एक प्रमुख समस्या, एन.एच.आई द्वारा फ्लाईओवर निर्माण करने के साथ साथ सर्विस रोड का निर्माण न किया जाना तथा पानी के निकास के लिए नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के संबंध में ध्यान आकर्षित किया था तथा बताया था कि सर्विस रोड के न बनने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो गया है तथा गहरी नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के कारण गंदा पानी बाहर फैला रहता है तथा गंभीर संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहे हैं । इसपर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहीं पर तत्काल जनता के समक्ष ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष यादव से फोन पर बात करके उनको ऊंचाहार की इस शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया था । तत्पश्चात भाजपा नेता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आर एस यादव से उनके कार्यालय में पिछले सप्ताह भेंट की थी तथा ऊंचाहार नगर में फ्लाईओवर बनने के बाद सर्विस रोड तथा नालिया ना बनाए जाने के कारण क्षेत्र की शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराकर उक्त कार्य तुरंत कराए जाने के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन दिया था। इस संबंध में आज भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने एन.एच.आई के परियोजना निदेशक आर एस यादव से फोन पर बात की तथा उनसे उनका वायदा याद दिलाते हुए ऊंचाहार में उक्त कार्य को तुरंत प्रारंभ करने को कहा, जिसपर उन्होंने कहा कि वह कल (आज) से उक्त कार्य के लिए सर्वे कराना शुरू कर देंगे तथा इसके बाद टेंडर कराकर तुरंत इस निर्माण कार्य को प्रारंभ करा देंगे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleघर में चोर को घुसना पड़ा भारी घर वालों ने करी जम के खातेदारी
Next articleवाहन चेकिंग में पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस करी बरामद