अटकलों पर लगा विराम! तबरेज वारसी नहीं लड़ेगे कोई चुनाव जन सेवा ही संकल्प हमारा-तबरेज वारसी

61

अपने जनपद फतेहपुर से कोई भी चुनाव नही लड़ेंगे तबरेज़ वारसी

डेस्क न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव तबरेज़ वारसी से प्रेस वार्ता के दरमियान जब हमारे सवांददाता ने सवाल किया कि आप इतनी सामाजिक सेवा करते रहते है कही आपका चुनाव लड़ने का इरादा तो नही,। इस पर तबरेज़ वारसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं अपने जनपद से कोई भी चुनाव नही लड़ूंगा समाज की सेवा करना यह मुझे अच्छा लगता है जब भी किसी मजबूर बेसहारा किसी पीड़ित को देखता हूँ तो मैं विचलित हो जाता हूँ, कि कैसे इस व्यक्ति की मदद करे और मैं निस्वार्थ उस व्यक्ति की मदद करता हूँ इसको चुनाव से जोड़ना ठीक नही। मगर सूत्रों की माने तो तबरेज़ वारसी अपने ग्रह जनपद बाराबंकी से चुनाव लड़ भी सकते है। मगर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह साफ कर दिया कि वो फतेहपुर जनपद से कोई भी चुनाव नही लड़ेंगे।

एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous article12 साल की युवती ने गांव के युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
Next articleजब विद्यालय निरीक्षक के आवास पर दबंगो ने करी तोड़फोड़, दी जान से मारने की धमकी