अतिक्रमण के नाम पर अधिशासी अधिकारी और पुलिस प्रशासन व्यापारियों को कर रही है परेशान : राम लाल अकेला

88

महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे के अंदर प्रमुख मार्गो पर चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने उच्च अधिकारियों से बात किया। पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि अधिशासी अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने जो बिना सूचना दिए हुए अतिक्रमण हटाने के नाम पर मकान और दुकान के सामने तोड़फोड़ करके धराशाई किया है या निंदनीय है और किसी की दुकान हटाने के लिए उसकी रोजी-रोटी की व्यवस्था करना चाहिए। ऐसा ना करते हुए तोड़फोड़ करके प्रशासन व्यापारियों में भय पैदा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने विकलांगों के घर की सीढ़िया तोड़ दी, जो गैरकानूनी है और अमानवीय भी है। इसको लेकर पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने पूरे कस्बे के लोगों को सुना और भ्रमण किया और लोगों को निराकरण कराने का पूरा आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों और कस्बे वासियों के साथ यह अन्याय नहीं रुका तो रामलाल अकेला चुप नहीं बैठेगा व्यापारियों के साथ शरीक होकर इनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करेगा।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleगौतस्करों को जेल भेजने की कीमत निलंबन से चुकानी पड़ी ….
Next articleलेखपाल के निलंबन पर अडे़ वकीलों ने की चौथे दिन भी कलम बन्द हड़ताल