रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर शासकीय कार्यो में शिथिलता व लापरवाही बरतने व धन की वसूली किये जाने पर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ एवं ठेकेदार मे0 दिनेश कुमार के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये है। नकलूप स्थापना के कार्य में 21 लाख का गडबडझाला जिसमें डलमऊ के आदर्श नगर मोहल्ले की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय कमेटी का गठित करके जांच कराई गई। जिसमें जांच कमेठी की रिपोर्ट पर 21 लाख का भुगतान प्राप्त करके कार्य पूरा न कराने के सम्बन्ध में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ एवं ठेकेदार मे0 दिनेश कुमार संयुक्त रूप से दोषी पाये गये। नगर पंचायत डलमऊ एवं ठेकेदार मे0 दिनेश कुमार के विरूद्ध अनियमित्ता पाये जाने व सरकारी धन वसूली पर एफआईआर के निर्देश दिये है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट