जिले के सभी तहसीलों के सरकारी विद्यालयों में बने कोरोटाइन वार्ड:जिलाधिकारी

256

रायबरेली-कोरोना को लेकर जनपद की तेज तर्रार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिले के हर आमजनमानस को कोई दिक्कत न हो इसके लिए दिन रात एक करके लोगो तक आवश्यक जरूरी वस्तुएं पहुँचाने के लिए सभी अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रही हैं तो वही स्वयं जगह जगह जाकर खुद वास्तिवकता जान रही हैं व स्वयं ऐसे लोग जो बाहर के राज्यो से चलकर जिला आये है या ऐसे लोग जो मजदूरी करते थे या जिनके पास रहने को घर नही है उन्हें भोजन राशन व आवश्यक जरूरी वस्तुयें तत्काल मुहैया करवा रही हैं वहीं अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष भी जिले की हर डाटा की पल पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम से 24 घण्टे ले रहे है ।वही जिला प्रशासन द्वारा रोज हज़ारों लोगो तक राशन पहुचाया जा रहा रहा हैं तो वही कई सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़ कर लोगो की सहायता कर रहे हैं ।

हर तहसील के सरकारी विद्यालय में बनेंगे कोरोटाइन वार्ड

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिले के सभी तहसील के अंतर्गत आने वाले सरकारी विद्यालय में कोरोटाइन वार्ड बनाने के निर्देश जारी किए जिसमे जो भी लोग बाहर के राज्यों से आये उनको चिन्हित करके उनकी जांच करके उन्हें वही रहने व भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी जिसकी शुरुआत महराजगंज उप जिलाधिकारी द्वारा कर दी गई जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में कोरोटाइन वार्ड की व्यवस्था करवा दी हैं वही अन्य तहसीलों में भी कोरोटाइन वार्डो को बतवाने का काम चालू कर दिया गया हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी लगा करी अपनी जीवनलीला समाप्त
Next articleगायत्री गंगा परिवार ने अब किया ये बड़ा एलान