अपनी मांगो क़ो लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारी बाबा

146

महराजगंज रायबरेली
अपनी मांगो क़ो लेकर पिछले आठ दिन से धरने पर समर्थको के साथ बैठे अनशनकारी बाबा ने नौवें दिन भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं। भूख हड़ताल से धरना स्थल पर शासन प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता दिखाई पड़ रहा।
बताते चले क़ी पुरी तरह बदहाल एवं पिछले पंद्रह सालो से मरम्मत के भरोसे चल रही जर्जर महराजगंज सेमरौता एवं सिकंदरपुर मऊ मार्ग के निर्माण क़ी मांग क़ो लेकर आठ दिन से धरने पर बैठे रामकेवल उर्फ बाबा अनशनकारी ने मांगे पूरी ना होने एवं एक्सईएन पीडब्लूडी डी के कुरील द्वारा आन्दोलनकारी अधिवक्ता रणविजय सिंह से अमर्यादित बर्ताव किए जाने पर धरना प्रदर्शन क़ो आमरण अनशन में परिवर्तित कर दिया हैं। गुरुवार से अनशनकारी बाबा द्वारा शुरू क़ी गयी भूख हड़ताल से शासन प्रशासन क़ो भले ही कोई फर्क ना पड़ता दिखाई पड़ रहा हो लेकिन धरना स्थल पर जनाक्रोश बढ़ता दिखाई पड़ रहा। अनशनकारी बाबा ने बताया क़ी अभी तक केवल सड़क निर्माण ही हमारी मुख्य मांग थी किन्तु अब एक्सईएन क़ो जेल भेजने एवं डामरीकरण के बजाए दोनो तरफ नाला, लाइट सहित सीसी रोड निर्माण क़ो लेकर दो मांगो के साथ भूख हड़ताल क़ी जा रही जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन क़ी होगी। फिलहाल शांतिपूर्वक चल रहे धरने प्रदर्शन में अधिवक्ता एवं आन्दोलनकारी रणविजय सिंह क़ो एक्सईएन द्वारा बुरा बर्ताव कर अभद्र भाषा बोलने का वायरल आडियो आन्दोलन क़ो आमरण अनशन (भूख हअपनीड़ताल) तक पहुंचाने का कारण बन रहा। फिलहाल प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से अनशनकारियों क़ो मनाने का प्रयास होता नही दिखाई पड़ रहा और ना ही जिले स्तर से किसी बड़े अधिकारी क़ी आगत धरना स्थल तक हुई हैं।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबाढ़ से निपटने के लिए केवल कागजी घोड़ा दौड़ा रहे जिम्मेदार अधिकारी
Next articleभागवत कथा श्रवण मात्र से मानव के तरण तारण का सरल उपाय है