महराजगंज (रायबरेली)।चौकीदार क्षेत्र में अपराध को रोकने की बुनियाद है। पुलिस यदि सो गई तो जनता को राहत नहीं मिल सकती। यदि पुलिस सजग है तो ही जनता को राहत मिलेगी। चौकीदार समाज के रक्षक हैं। जब सब चैन की नींद सो रहे होतें है तो चौकीदार अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए समाज की निगरानी कर रहा होता है।
यह बातें गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने कोतवाली महराजगंज परिसर में आयोजित चौकीदारों को कम्बल वितरण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस परिवार से जुड़े हैं। यही पुलिस व्यवस्था की नीव है। इनका महत्व अंग्रेजी हुकुमत से ही रहा है। जो गांव में होने वाले अपराध की प्रथम सूचना देते रहे। आज के समय में इनका दायित्व बढ़ गया है। ऐसे में सभी चौकीदार गांव में अपनी पैनी निगाह रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या ऐसा कोई कृत्य जो संदिग्ध लगे उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि यदि चौकीदार सजग है तो गाँव में अपराध पर अंकुश लग सकता है। पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये सूचना को पुलिस विभाग गुप्त रखेगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दुबे ने सभी उपस्थित चौकीदारो और होमगार्ड का धन्यवाद करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि कोतवाली मे तैनात सभी चौकीदारों और होमगार्ड को कम्बल वितरित किये गए हैं इस मौके पर इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार यादव एस एस एस आई एम एस एस खान अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।