रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने सभी एसडीएम, सीएमओ, बीडीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीगण अधिकारी एवं सभी ईओ आदि को निर्देश दिये है कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला (विधवा) एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों की स्वीकृति हेतु 20 जनवरी से 30 जनवरी के बीच विधान सभावार कैम्प लगाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि व स्थान पर पेंशन के आवेदन-पत्र भराने एवं मौके पर ही जांच व सत्यापन कराकर स्वीकृति सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जायेगी। डीएम ने बताया कि विधान सभा बछरावां में कैम्प आयोजन 21 जनवरी को आयोजन स्थल विख बछरावां, शिवगढ़ व तहसील महारजागंज, सदर विधान सभा क्षेत्र में विकास खण्ड राही में कैम्प आयोजित किया जायेगा। विधान सभा हरचन्दपुर में कैम्प आयोजन 22 जनवरी को आयोजन स्थल विख हरचन्दपुर, सतांव, अमावां व विधान सभा सदर हेतु तहसील सदर में आयोजित किया जायेगा। विधान सभा सलोन में कैम्प आयोजन 23 जनवरी को आयोजन स्थल परशदेपुर, छतोह में आयोजित किया जायेगा। विधान सभा सरेनी व हरचन्दपुर में कैम्प आयोजन 25 जनवरी को आयोजन स्थल विख खीरों, सरेनी व विधानसभा सरेनी क्षेत्र के तहसील लालगंज में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार विधान सभा सलोन में कैम्प आयोजन 28 जनवरी को आयोजन स्थल विख डीह, व तहसील सलोन में आयोजित किया जायेगा। विधान सभा ऊँचाहार में कैम्प आयोजन 28 जनवरी को आयोजन स्थल विख दीनशागौरा में आयोजित किया जायेगा। विधान सभा ऊंचाहार में कैम्प आयोजन 30 जनवरी को आयोजन स्थल विख जगतपुर, रोहनिया व तहसील ऊंचाहार में आयोजित किया जायेगा। 30 जनवरी को ही विधानसभा ऊँचाहार व सरेनी में आयोजन स्थल तहसील डलमऊ में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपदस्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है।