अमेरिकन कोचिंग के प्रबंधक ने दिए मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि

74

रायबरेली

राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत समर्पण राशि जुटाने निकले कार्यकर्ताओं को कोचिंग संचालक और कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों ने समर्पण राशि दी है

अभियान में जुटे विजय रस्तोगी और संघ के नगर प्रचारक के संदीप अमित सर की क्लास पहुंचे और वहां पर समर्पण राशि ली उसके बाद अमेरिकन कोचिंग के प्रबंधक जमाल अहमद ने भी समर्पण राशि दी है जमाल अहमद ने कहा है राम भारत के सांस्कृतिक विरासत की आधारशिला हैं जिनके चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में एक अच्छी भूमिका निभाई जा सकती है इसलिए जितना जरूरी है राम जन्मभूमि में मंदिर बनना उतना ही जरूरी है राम के चरित्र पर भारत की आधारशिला रखना।

रामा कृष्णा कोचिंग संचालक आलोक श्रीवास्तव ने कोचिंग में पढ़ने छात्रों ने श्रद्धा पूर्वक मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी है प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों का समर्पण छोटा ही सही लेकिन भविष्य में उनकी पीढ़ियों को यह संदेश देगी कि मंदिर निर्माण में उनकी भी भूमिका भी महत्वपूर्ण रहीं हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमछलियां मारने एवं पानी का दोहन करने से ग्रामीणों में नाराजगी
Next articleस्थगन आदेश के बावजूद भी पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है जबरन कब्जा