महराजगंज रायबरेली
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के व्यक्तित्व विकास की शिक्षा भी दी जायेगी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिसके तहत ब्लाक संसाधन केंद्र पाली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 3 से 5 वर्ष के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के उद्देश्य से ई सी सी ई (अरली चाइल्ड केयर एजुकेशन)का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में नौनिहालों को पोषक आहार के साथ साथ गतिविधि आधारित व्यक्तित्व विकास में सहायक गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी दिए जाने क़े बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान एआरपी शिवबालक, मुख्य सेविका केशकुमारी, उर्मिला देवी, मीना सोनकर सहित चार ट्रेनरों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों क़ो प्रशिक्षित किया गया। मालूम हो क़ी बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास को सुधारने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों को नई शिक्षा नीति के लागू होते ही प्री-प्राइमरी कक्षाओं के रूप में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षक एआरपी शिवबालक ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू होते ही प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट